रायपुर. (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद द्वारा शुक्ल भवन बूढ़ापारा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल द्वारा किया गया. झंडा वंदन, राष्ट्र गान, राष्ट्रीय गीत, भारत माता की जय घोष से देशभक्ति का ओज पूर्ण वातावरण निर्मित हुआ
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री अमितेष शुक्ल ने कहा कि शुक्ल भवन आजादी के आंदोलन का साक्षी स्थल है. यहां से पं. रविशंकर शुक्ल जी ने आंदोलनों की शुरुआत की थी जिसकी आग दूर तक फैली. महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे कई राष्ट्रीय नेता इस स्थल में आकर रुके और आंदोलन को गति प्रदान किये. जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय भी काफी वर्षों तक इसी स्थान पर रहा है. मुझे गर्व है कि ऐसे ऐतिहासिक स्थल में मुझे ध्वजारोहण का अवसर प्राप्त हुआ है.
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से गांधी विचारक रमेशचंद्र शुक्ल, महामंत्री रामअवतार देवांगन, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, आभा मरकाम, पूर्व कार्यवाहक महापौर मनोज कंदोई, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, अधिवक्ता मनोज ठाकुर, सुरेश उपाध्याय, विकास गुप्ता, अनुभव शुक्ला, शिरीष अवस्थी, प्रो. अजय शर्मा, धर्मेन्द्र दुबे, योगेश शर्मा, जरीना अली, धन सिंह, हमीद खान सहित काफी संख्या परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आभा मरकाम ने किया.