आदिवासी युवा सहित अन्य वर्गो के युवा भी प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे
जरखान
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ग्रामीण आदिवासी युवाओं के लिए ग्रामीण सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रशिक्षण कार्यक्रम, कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में 01 बैच के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न होने के पश्चात इसी क्रम में डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादा बढ़ने से बेहतरीन जॉब के मौके मिल रहे हैं। बीजापुर जिले के स्थानीय युवाओं को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की की तकनीक सिखाने का अभिनव पहल करते हुए जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा 10 दिवसीय ग्रामीण सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल मीडिया का उपयोग करके मौसम, कृषि, सरकारी नितियों एवं योजनाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाना है। यह सुविधा ग्रामीणों के समस्याओं के निदान के लिए विशेषज्ञों से जुड़ने में भी मदद करती है।
बीजापुर जिले के ऐसे युवा जो ग्रामीण सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कोर्स में प्रशिक्षण करने रूचि रखते हो ऐसे युवाओं को जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा 40 युवाओं को 10 दिवसीय ग्रामीण सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रशिक्षण कार्यक्रम में निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतुु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। यह प्रशिक्षण आरसेटी बीजापुर में सम्पन्न होगा, प्रशिक्षण के दौरान उच्च संस्थानों में भी एक्सपोजन विजिट करवाया जाएगा।
बीजापुर जिले के युवा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष एवं 10वीं उर्त्तीण हो, 40 युवाओं के प्रशिक्षण हेतु 50 प्रतिशत आवेदन जिले से आदिवासी वर्ग के युवा एवं शेष 50 प्रतिशत आवेदन जिले से अन्य वर्ग के युवा कर सकेंगे। आवेदन 21 अगस्त 2024 तक कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर कक्ष क्रमांक डी-19 में संपर्क कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9407641115 में सपर्क कर सकते हैं।