जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किए सुझाव
महेंद्र श्रीवास्तव ट्रैक सीजी अनपपुर
अनूपपुर 10 अगस्त 2024/ हर घर तिरंगा अभियान को जन उत्सव बनाने के उद्देश्य से जिले के चारो अनुभागों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अनुविभागीय दण्डाधिकारियों द्वारा बैठकें आयोजित कर अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
जिले के अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ अनुभाग की बैठकों में राज्य शासन के हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्र भक्ति के कार्यक्रम में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में विचार-विमर्श कर कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कार्ययोजना तय की गई।
अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों के संबंध में जनप्रतिनिधिगणों ने सुझाव प्रदान किए। तद्नुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठकों में नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रम को जन उत्सव का रूप देने हर वर्ग की सहभागिता की अपील की गई है। बैठक में खण्ड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।