विश्व आदिवासी पर नपाध्यक्ष महिलांग ने पालिका कार्यालय के समक्ष समाज की रैली का स्वागत कर दी बधाई
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा शहर में निकाली गई रैली का नगर पालिका कार्यालय के समक्ष सभी समाजजनों का सेवा जोहार कर पुष्प वर्षा के साथ आतिशी स्वागत किया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग रैली में सामाजिक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य कर रही सामजिक युवतियों के साथ भी नृत्य करती हुई नजर आई। पालिकाध्यक्ष ने रैली के स्वागत पश्चात सभी समाजजनों को विश्व आदिवासी दिवस पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा छग राज्य आदिवासी बाहुल्य राज्य हैं जो एक तरह से छग की पहचान और प्रदेश के लिए आन-बान शान भी है।
आदिवासी समाज के महापुरुषों ने सभी आदिवासियों को एक धागे में पिरोए रखने के लिए “एक तीर एक कमान सब आदिवासी एक समान” का नारा दिया है जिसे आज समाजजन मिलकर चरितार्थ कर रहें है। उन्होंने कहा आदिवासी समाज हर क्षेत्र चाहे वो राजनीतिक, सामाजिक, शिक्षा और सरकारी सेवा क्षेत्र हो सभी जगह आगे है। देश मे सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आसीन द्रोपती मुर्मु आदिवासी समाज से है। महासमुंद पालिका में सभापति डमरूधर मांझी और सीएमओ लवकेश कुमार आदिवासी समाज से है जो शहर विकास और में अपनी सेवा दे रहें है। इस दौरान समाजजनों ने श्रीमती महिलांग को आदिवासी समाज की बेटी बताया और उनके द्वारा शहर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। स्वागत में नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग के साथ सभापति बबलू हरपाल, युवा नेता अरिश अनवर, सघनजोत सिंग, ममता बग्गा, टीएश्वरी, पूर्व पार्षद कपिल साहू, माया पांडेय, राखी ठाकुर, समाजजनों में पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित ध्रुव, डमरूधर मांझी, शिव सोरी, जयलाल ध्रुव, खेमराज ध्रुव, बाबूलाल ध्रुव, रूपकुमारी ध्रुव, त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, तारा ध्रुव, डेजीरानी नेताम, दुष्यंत ध्रुव, मनराखन ठाकुर, सहदेव ध्रुव, सृष्टि ध्रुव सावित्री ध्रुव समेत बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष मौजूद रहें।
फोटो