राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
बाल गोपाल बैंक बच्चों में संस्कार जगाने और पैसे बचाने का एक बेहतरीन प्रयास है: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल
बाल गोपाल बचत बैंक के 21 हजार बच्चों ने बचाये 22 करोड़ रुपये
साबरकांठा जिले में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में नवी मैत्राल, खेडब्रह्मा में राज्य स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने साबरकांठा जिले के दौरे के दौरान ईडर में बाल गोपाल बचत बैंक का दौरा किया।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि बाल गोपाल बैंक बच्चों में संस्कार विकसित करने और धन बचाने का एक सार्थक प्रयास है। इस प्रकार की सेवा गतिविधि उचित योजना, समय के समर्पण और नैतिकता से ही संभव है। किसी भी चीज को देखकर सीखना बच्चों की प्रवृत्ति होती है। इस चाइल्ड बैंक के माध्यम से बच्चे में पैसे बचाने के बारे में ज्ञान विकसित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एक पेड़ में के नाम महा के नाम से अभियान चला रहे हैं. जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं को ख़त्म करना है। उपस्थित सभी लोगों को इस महाअभियान को और तेज बनाने के लिए वृक्षारोपण के बारे में बताया गया। साथ ही प्रत्येक किसान मित्र ने अपने खेत के छोटे से हिस्से से जैविक खेती शुरू करने पर जोर दिया और जिले में अधिक से अधिक किसान जैविक खेती कर रहे हैं।
यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि इडर तालुका में स्थित देश का पहला बाल गोपाल बचत बैंक बाल सभापति द्वारा चलाया जाता है। इस चाइल्ड बैंक में 21 हजार बच्चों ने 22 करोड़ रुपये बचाए हैं.
बाल गोपाल बचत बैंक की शुरुआत वर्ष 2009 में ईडर में हुई थी। जन्म से लेकर अठारह वर्ष तक के बच्चे इस बाल गोपाल बचत बैंक के सदस्य बन सकते हैं।
बाल गोपाल बचत बैंक ईडर के संस्थापक अश्विनभाई पटेल ने कहा कि बैंक में किसी बच्चे का खाता खोलने के बाद बैंक का स्टाफ घर पहुंचता है और बच्चों को बैंक बचत बॉक्स देता है। बचत पेटी में बच्चे अपने परिवार से मिली पॉकेट मनी और मेहमानों द्वारा दी गई रकम बचत पेटी में डालते हैं। हर महीने बैंक का स्टाफ बच्चे के घर या स्कूल पहुंचता है और बचत पेटी में जमा की गई छोटी रकम बैंक में जमा करा देता है. कोई बच्चा अठारह वर्ष का होने पर पैसे निकाल सकता है।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान, बाल गोपाल बचत बैंक ने मुख्यमंत्री को राशि कन्या केलवणी निधि के लिए प्रति बच्चे 21,000 रुपये भेंट किये। साथ ही बाल बैंक के माध्यम से 21 हजार बच्चों को फलदार वृक्ष दिये गये तथा प्रति बच्चा एक पेड़ मा के नाम से 21 हजार पत्तियां वितरित की गयीं। इस कार्यक्रम में बाल सभासद ने अपने अनुभव प्रस्तुत किये.
कार्यक्रम में विधायक रमणलाल वोरा, विधायक वी डी झाला, विधायक गजेन्द्रसिंह परमार, बाल गोपाल बचत बैंक के अध्यक्ष अश्विनभाई पटेल, उपाध्यक्ष कनुभाई पटेल, कलेक्टर नैमेश दवे, जिला विकास अधिकारी हर्षद वोरा, अन्य नेता एवं बच्चे उपस्थित थे।