विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
महेंद्र श्रीवास्तव अनूपपुर ट्रैक सीजी
माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान पी.सी. गुप्ता महोदय जी के निर्देशानुसार एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती मोनिका आध्या के मार्गदर्शन में आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अमलाई में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह ने उपस्थित होकर बच्चों को संबोधित करते हुए नालसा आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के बारे में एवं संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, यातायात नियम, न्यायपालिका की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की, साथ ही डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री शाबीर अली ने बच्चों को संबोधित करते हुए विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने एवं आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में बच्चों को अवगत कराया इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति जेरमिना एक्का, शिक्षकगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।