सक्ती/मालखरौदा/अवधेश टंडन।
बोल बम कांवरियां संघ कलमी का जत्था सोमवार को सक्ती रेल्वे स्टेशन से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। कांवरियों के दल से बम-बम भोले के जयघोष गूंज रहे है। मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।सभी कावरिया बम सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर पैदल ही 105 किलोमीटर की यात्रा करते हुए बाबा बैजनाथ धाम माता पार्वती को जल चढ़ाते हुए बाबा बासुकीनाथ पर जल चढ़ाएंगे और अपने क्षेत्र अपने परिवार अपने जिले अपने राज्य के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे कि सभी लोग सुखी और संपन्न रहें। कहा जाता है कि बाबा के दरबार में जाना कोई छोटी बात नहीं होती, और जो बाबा के दरबार पहुंचकर उनके दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं को मानता है, वह बड़ा ही सौभाग्यशाली होता है। ऐसे दृश्य शिव भक्तों के बीच देखने को मिला, सभी के चेहरे पर एक अलग खुशी और उमंग नजर आई। सभी हर-हर महादेव, ॐ नमः शिवाय के जयकारों के साथ देवघर के लिए प्रस्थान हुए।