बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विगत दिनों बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता को परखने एवं शिक्षकों के अध्यापन कार्य की मॉनिटरिंग करने के लिए विकासखंड बागबाहरा के अधिकारीद्वय बीईओ केके वर्मा व एबीईओ रामता मन्ना डे ने विकासखण्ड के सुदूरवर्ती संकुल केंद्रभलेसर,लुकुपाली,परसुली,नर्रा के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने शिक्षकों को प्रथम शिक्षक पालक बैठक,उल्लास नवभारत साक्षरता की शत प्रतिशत एंट्री, मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता के संबंध में कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।प्राथमिक शाला कुलिया,भलेसर ,द्वारतरा कला, पंडरीपानी, अमनपुरी,परसुली ,भालुकोना सहित उच्च प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, कार्यालयीन दस्तावेजों के संधारण, संसाधनों का रख रखाव, मूलभूत सुविधा इत्यादि का भी निरीक्षणकर्ता ने अवलोकन किया।विकासखण्ड शिक्षाधिकारी बागबाहरा केके वर्मा ने शाला समय का कड़ाई से पालन न करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही के संकेत दिये है।साथ ही शिक्षको को विद्यार्थियों में न्यूनतम शैक्षिक स्तर लाने का प्रयास करने का निर्देश दिया है।सभी विद्यालयों को पौधरोपण करने हेतु आग्रह किया।निरीक्षण के दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामता मन्ना डे ने मेगा पालक शिक्षक बैठक हेतु पूर्व तैयारी,बच्चों की अकादमिक प्रगति पर चर्चा,बैगलेस डे,मेरा कोना,जादूई पिटारा,पुस्तकालय,छात्र दिनचर्या, दीक्षा एप, जाति प्रमाण पत्र स्थिति व शाला परिसर के भीतर उपलब्ध स्थानों पर कीचन गार्डन बनाने व उपलब्ध स्थानों पर विभिन्न प्रकार के सब्जियों के बीजारोपण करने,परिसर में स्थित रसोई कक्ष की विधिवत साफ सफाई कराकर मध्यान्ह भोजन की सभी सामग्रियों को साफ-सुथरा व व्यवस्थित करने,उपस्थित रसोईयों को भोजन बनाने व परोसने में सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया।
फोटो