महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
ग्रीन वैली स्कूल में सावन के अवसर पर आज ग्रीन डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया इस मौके पर स्कूल के पीजी से लेकर कक्षा छठवीं तक के बच्चों ने हरे रंग की महत्वता को बताया और हरे फल सब्जी पेड़ पौधे अमरुद नाशपति अंगूर आदि की वेशभूषा धारण करके कार्यक्रम की प्रस्तुति कीये बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना कलाकर प्रदर्शन किया और बच्चों ने सब्जी फलो और पर्यावरण के महत्वता को कविता और भाषण के माध्यम से इनके लाभ के बारे में बताया स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पद्मा बनर्जी ने हरे रंग की महत्ता के बारे में बताते हुए बताया कि हरे रंग पवित्रता अच्छाई प्रतिनिधित्व करता है बच्चों को पर्यावरण पेड पौधे की सुरक्षा करने के साथ-साथ फल और हरी सब्जी रोज खाने से हमारे स्वास्थ्य को होने वाले फायदे के बारे में बच्चो को बताया और उन्हें रोज़ खाने का सलाह दिया और स्कूल की शिक्षिकाओं ने साथ ही हमारे छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार के बारे में बच्चों को बताया हरेली का मतलब हरियाली होता है जो हर वर्ष सावन महीने में अमावस्या में मनाया जाता है हरेली छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था को जानने और प्रतिष्ठित करने का एक अवसर प्रदान करता है यह त्यौहार खेती की ऊपर और किसानों के उत्साह को साझा करने का एक महतवपूर्ण (प्रदर्शन) है इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षिकाओं के द्वार किया गया सरिता सिन्हा, सविता साहू, तारनी देवांगन भूमिका साहू,अंजू कुमारी , खुशबू चंद्राकर, सोनिया कनोजे ,चंदा शिंदे ,आरती पटेल ,मनीषा गलपांडे, बरखा चंद्राकर अलीशा कुरैशी कविता धीवर मैम ने किया।
फोटो