महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बायपास मार्ग को क्षेत्र के विभिन्न वर्गों संगठनों से मिल रहे समर्थन से विचलित बेबस भाजपा पार्षद महेंद्र जैन का नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग पर आरोप निराधार है। पार्षद श्री जैन भाजपा के राज्य सरकार के 5 महीनों के कार्यकाल की नाकामी का संज्ञान में लेकर आरोप लगाए। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता नीरज परोहा ने कही। पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा पार्षद श्री जैन नपा अध्यक्ष के महासमुंद बायपास निर्माण के विभिन्न चरणों के प्रयासों व उक्त कार्य मे मिल रहे विभिन्न संगठनों व समाजो के समर्थन से विचलित हो गए है l विचलित होकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में उतर आए है। पार्षद श्री जैन जनता को पहले यह बताए कि क्षेत्र में लगातार तीन बार उनके दल के सांसद निर्वाचित हुए है उन्होंने महासमुंद बायपास के लिए व अन्य भाजपा नेताओं ने क्या-क्या प्रयास किए है व कितनी बार गंभीरता से सक्षम मंत्री तक इस विकराल मुद्दे को रखा है? पार्षद श्री जैन को इस बात का भी स्मरण नही है कि जब केंद्र में काँग्रेस की मनमोहन सरकार के समय महासमुन्द नगर की जनसंख्या की दृष्टि से बायपास मार्ग की कितनी आवश्यकता थी व वर्तमान बढ़ती जनसंख्या व घटित दुर्घटनाओं में कितनी आवश्यकता है। पार्षद श्री जैन के अन्य आरोप पर पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री श्री साव प्रेस को दिए बयान में कह चुके है कि केंद्र से प्रदेश को एक नए रुपये का अंशदान प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नही मिले है। राज्य सरकार गठन के बाद क्षेत्र में कितने विकास कार्यो को मंजूरी मिली है व उनके ही वार्ड में कितने विकास कार्यो का क्रियान्वयन हुआ है पार्षद श्री जैन यह जनता को बताए। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि महासमुंद नगर के मध्य में केंद्र सरकार के अधीन भारतीय खाद्य निगम का संग्रहण केंद्र है जो घनी आबादी व अनेक स्कूलों के समीप है केंद्र में सत्तारूढ़ दल के कितने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व नेताओ ने संग्रहण केंद्र के अन्यत्र स्थापित करने का सार्थक प्रयास किया है? पूर्व प्रवक्ता ने आगे कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को समाप्त करके जनमानस के लिए कौन सी योजनाओं को धरातल में क्रियान्वयन किया है पार्षद श्री जैन यह बताए। प्रदेश सरकार की अनेक लोक लुभावनी योजनाएं केवल सरकारी प्रचार माध्यमो व होल्डिंग्स तक ही सीमित है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि जुआ व सट्टा के आरोप लगाने से पूर्व पार्षद श्री जैन इस बात का स्मरण कर ले कि चिगरौद बम्हनी नांदगांव मार्ग रेत परिवहन के चलते की खस्ता हाल किसने किया था व उसमे किस जनप्रतिनिधि की भागीदारी थी व स्थानीय शास्त्री चौक में अवैध जुआ सट्टा कार्यो में किस जनप्रतिनिधि का संरक्षण था व किसको ? अंशदान प्रतिमाह प्राप्त होता था। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि पार्षद जैन के प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं के तहत जनमानस को हुए लाभ को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि विगत दिनों महासमुंद नगर पालिका के भाजपा पार्षदों ने मांग पत्र के माध्यम से नगरीय निकाय मंत्री श्री साव से भेंट की थी। कितनी राशि कितने वार्डो को आबंटित हुई व कितने विकास कार्यो का क्रियान्वयन हुआ? कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि पार्षद श्री जैन शायद यह भूल गए है कि वर्तमान सरकार के कार्यो के उदासीन रवैयों से जनमानस की समस्याएं इतनी गहरी है कि दो सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं के जनसमस्या शिविर लगाने की आवश्यकता पड़ती है जबकि समस्याएं वर्तमान समय तक व्याप्त है। पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय क्षेत्र को मेडिकल कालेज, अनेक विधुत सब स्टेशन, खेल मैदानों को उन्नत बनाने के कार्य आदि अनेक बड़े कार्यो का क्रियान्वयन हुआ है। जबकि भाजपा शासन में विकास कार्यो के क्रियान्वयन में ही रुचि नही है सत्ता सुख में विलीन भाजपा जनप्रतिनिधि गण केवल पूर्व सरकार की योजनाओं में खामियों व आरोप लगाकर ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।
फोटो