शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के त्रिवर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठयक्रमों में संचालित ब्रांच माइनिंग,सिविल, इलेक्ट्रिकल,मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में विशेष ऑनलाइन काउंसिलिंग द्वारा प्रवेश 12 अगस्त से शुरू की जाएगी।
शासकीय पॉलीटेक्निक के त्रिवर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सत्र 2024-25 में सीजी पीपीटी 2024 में कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर ब्रांचों का आवंटन छत्तीसगढ़ तकनीकी संस्थाओं में काउंसिलिंग द्वारा किया जाएगा। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी नहीं है और छत्तीसगढ़ तकनीकी संस्थाओं में प्रवेश नियम 2023 के बिंदु 3 के अनुसार प्रवेश के लिए पात्र होना आवश्यक है। काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी को 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र व एक सेट फोटोकापी व दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
13 सितंबर तक चलेगी एडमिशन की प्रक्रिया
तीन चरण में होगी प्रवेश प्रक्रिया
प्रथम चरण
काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व विकल्प फार्म भरना – 12 से 17 अगस्त शाम 5 बजे तक।
सीट आबंटन – 21 अक्टूबर शाम 5 बजे।
आबंटित संस्था में प्रवेश लेने का कार्य – 22 से 27 अगस्त शाम 5 बजे तक।
इसी कड़ी में पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के संबंध पॉलीटेक्निक कॉलेज सूरजपुर के प्राचार्य एन. योगेश से बात करने पर उन्होंने बताया की संयुक्त डायरेक्टोरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा । बारह से सतरह अगस्त तक प्रवेश रजिस्ट्रेशन होगी।