सरपंच के साथ दबंगई करने वालों पर शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं ।
सक्ति/भोथिया/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन।
तहसील के समीपस्थ ग्राम पंचायत केकराभाठ में सरपंच द्वारा मनरेगा अंतर्गत नाली निर्माण कराया जा रहा है जिसमें गाँव के ही व्यक्ति द्वारा दबंगई दिखाते हुए अड़चन डाला जा रहा है , और निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने के अलावा उक्त निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामाग्री को भी नुक्सान पहुंचाया गया है जिसकी शिकायत तहसीलदार , एस डी एम से लेकर कलेक्टर तक की जा चुकी है किन्तु किसी भी प्रकार की कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही है जिससे गाँव का माहौल बिगड़ने की स्थिति बन रही है ।
जे. सी. बी. से पेड़ काटा , ट्रैक्टर से नाली पाटा ।
सरपंच रमाकांत चंद्रा ने अपने लिखित शिकायत में बताया है कि गाँव के शासकीय भूमि पर निर्मित हो रहे नाली को गाँव के ही राजेंद्र चंद्रा पिता गंगा प्रसाद चंद्रा द्वारा अपनी जेसीबी मशीन और जानडियर ट्रैक्टर से नाली निर्माण में प्रयुक्त हो रहे सामाग्रियों को तीतर – बीतर कर दिया गया और किनारे में स्थित पेड़ को भी काट कर उखाड़ दिया गया जिसकी फोटो और वीडियो सरपंच के द्वारा अपने मोबाईल में कैद किया साथ ही सरपंच ने उक्त उद्दण्डता का विरोध भी किया किन्तु दबंगों ने उनकी एक ना सुनी और नाली के लिए खोदे गये गड्ढे को पाट दिया गया ।
हालाँकि शिकायत किये अब लगभग एक पखवाड़ा होने को है लेकिन उक्त लोगों के कृत्य व उक्त कृत्य में प्रयुक्त वाहनों के खिलाफ अभी तह शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना अधिकारियों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करती है । अब देखना ये है कि क्या लगातार शिकायतें और खबर प्रकाशन के बाद प्रशासनिक अमला अपने कुम्भकर्णी निद्रा से जागती है अथवा किसी अनहोनी होने तक धृतराष्ट्र बनी रहती है ।