शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में भटगाँव पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित युवक पोड़ी गांव निवासी अजय उपाध्याय है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पोड़ी तहसील भटगांव जिला सूरजपुर मे दिनांक 30/07/2024 को शा. प्रा. शाला पोड़ी एवं शा. पू. मा. शाला पोड़ी के अतिरिक्त भवन निर्माण पर उत्पन्न भूमि विवाद का मौका जांच तहसीलदार भटगांव, हल्का पटवारी पोड़ी, सरपंच ग्राम पंचायत पोड़ी व अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति मे किया जा रहा था । ग्राम पोड़ी स्थित भूमि खसरा नं० 516 रकबा 0.19 हे० भूमि जो वर्तमान राजस्व अभिलेख मे जनक सिंह, मनक सिंह आ० मोहरसाय, घूरनी बेवा मोहरसाय के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि को भूमि स्वामी द्वारा पूर्व मे ही स्कुल को दान कर दिया गया है। उक्त भूमि मे पूर्व से ही शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन निर्मित है। इसी भूमि के शेष बचे हुये भूमि को शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु चिन्हाकिंत किया गया है। इसी भूमि पर लगभग 3 डिस्मील भूमि पर सुषमा भगत पति अजय उपाध्याय पेशा शिक्षिका हाई स्कुल चन्द्रमेढ़ा विकासखण्ड भैयाथान द्वारा ईंट का घेराव कर कब्जा किया गया है। मौका जांच पर सुषमा भगत के पति अजय उपाध्याय द्वाराशराब पीकर गाली गलौज करते हुये शासकीय कार्य मे बाधा डाला जा रहा था|
अजय उपाध्याय निवासी ग्राम पोड़ी तहसील भटगांव जिला सूरजपुर (छ०ग०) द्वारा शासकीयं कार्य में बाधा डालने एवं धमकी देने से अनावेदक के विरूद्ध प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया ।