सड़क, परिवहन केंद्रीय कार्यालय सचिव व सलाहकार सचिव ने निर्माण के सम्बंध में नपाध्यक्ष के माध्यम से क्षेत्रीय अफसर को वस्तु स्थिति जानने के लिए लिखा पत्र, अफसर जल्द लेंगे वस्तु स्थिति का जायजा
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग द्वारा गत दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से बाइपास निर्माण के सम्बंध में मुलाकात करने के बाद मंत्री श्री गड़करी ने इसे संज्ञान में लिया। उक्त मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन कार्यालय मंत्री श्री नितिन गड़करी के निर्देश पर केंद्रीय सड़क परिवहन कार्यालय सचिव ने उक्त मांग को लेकर नपाध्यक्ष राशि महिलांग और क्षेत्रीय कार्यालय को बाइपास निर्माण से पूर्व वस्तु स्थिति का जायजा लेने पत्र लिखा है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने बताया कि केंद्रीय कार्यालय से मिले पत्र में उन्हें महासमुंद बाइपास मार्ग निर्माण के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय के अफसरों को आगामी दिनों में महासमुंद पहुंचने पर देने कहा है। नपाध्यक्ष श्रीमति महिलांग ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के सचिव व सड़क निर्माण सलाहकार समिति के सदस्य बाला साहेब ठेंग द्वारा उन्हें बाइपास निर्माण के संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्रीय कार्यालय के अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाइपास निर्माण के लिए आवश्यक बिंदुवार चर्चा करें व मार्ग निर्माण के सबंध में मांगी गई आवश्यक जानकारी शीघ्र राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली को अवगत कराएं। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने इसके लिए समस्त शहरवासियों की ओर से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त कि है कि क्षेत्रीय कार्यालय के अफसरों की टीम महासमुंद आकर इस विषय को लेकर गम्भीरता से लेते हुए चर्चा करेगी व आने वाले दिनों में महासमुंद वासियो का बाइपास निर्माण का वर्षों पुराना सपना शीघ्र क्रियान्वयन की ओर अग्रसर होगा। बता दे कि गत दिनों नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से सौजन्य मुलाकात कर शहर की वर्षों पुरानी समस्या और मांग को उनके समक्ष रखा था। उन्होंने मंत्री श्री गड़करी को बताया था कि शहर से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग 353 में वाहनों का दबाव साल दर साल बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से आएदिन हादसे हो रहें है जिसमें कई नागरिक घायल होने के साथ अपनी जान भी गंवा रहें है। उक्त स्थिति को देखते हुए शहर में वाहनों का दबाव कम करने के साथ ही असमय होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए बाइपास निर्माण ही बेहतर विकल्प है और जिसके निर्माण की नितांत आवश्यकता है।
फोटो