ट्रैक सीजी न्यूज संवाददाता / सचिन सिंह / ब्लॉक प्रतिनिधि भैरमगढ़।
भैरमगढ़ :- आम जनों की समस्या के तत्वरित निराकरण के उद्देश्य से नगर पंचायत भैरमगढ़ के सीमा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड क्रमांक 01 टेमरुभाटा संस्कृतिक भवन में आयोजित किए गए शिविर में बड़ी समस्या में वार्ड के नागरिक अपनी समस्या मांग और सुझाव लेकर पहुंचे।
शिविर में विभिन्न विषयों को लेकर 30 आवेदन नगर पंचायत बहरामगढ़ को प्राप्त हुए हैं।
प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। नगर पंचायत द्वारा 30 जुलाई से 6 अगस्त तक लगभग एक सप्ताह तक विभिन्न वार्डों में आयोजित किए जाएंगे।
इसमें सड़कों की साफ सफाई पेयजल स्ट्रीट लाइट राशन कार्ड एवं सड़कों की मरम्मत आवास सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशन कार्ड आदि मूलभूत सुविधा शामिल है
जिसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें