दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोडीया दुर्ग द्वारा एनईपी 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 22 जुलाई से 28 जुलाई तक विविध छात्र उपयोगी गतिविधि कराई गई जिसमें टीएलएम के माध्यम से छात्रों को विषय वस्तु पढ़ाना ,टॉपिक संबंधित चार्ट बनाना बताया गया । सांस्कृतिक दिवस में भोजली गीत ,शिव पार्वती नृत्य मंचन एवं छत्तीसगढ़ी में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति हुई ।खेल दिवस में गेड़ी , फुगड़ी ,भंवरा, बाटी का आयोजन हुआ ,डिजिटल लिटरेसी के अंतर्गत पंडवानी गायिका पद्म विभूषण डॉक्टर तीजन बाई के जीवनी का प्रदर्शन हुआ साथ ही कारगिल गाथा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया
उक्त कार्यक्रम श्रीमती शीला चंद्रा एवं डॉ रूपमती साहू द्वारा कराया गया संस्था के प्राचार्य मैडम नीलमणि उजवने एवं समस्त स्टाफ सहित अध्यनरत छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।