संस्कार शिक्षण संस्थान में कार्यरत बाल वैज्ञानिक
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024, पश्चिम भारत विज्ञान मेला, राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 2024 का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई से 3 अगस्त शासकीय मल्टीपरपज विद्यालय जगदलपुर में आयोजित है जिसमे ज़ोन स्तर जो कि शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बीटीआई ग्राउंड, रायपुर में आयोजित किया गया था जिसमें रायपुर, गरियाबंद, बलौदा बाजार एवं महासमुंद के ज़िला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा अनेक नवाचारी मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य, संचार एवं परिवहन, दैनिक जीवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे विषयों को लेकर अनेक नवाचारी प्रादर्श की प्रस्तुतीकरण हुई एवं मिलेट्स पर आधारित राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार और विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य स्तर विज्ञान मेला के लिए संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा की संचालिका श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ,अमृत लाल पटेल व्याख्याता शिक्षक कन्या विद्यालय पिथौरा के मार्गदर्शन में कन्या विद्यालय पिथौरा की तीन बाल वैज्ञानिक छात्राएं बिंदु पटेल हाईटेक स्मार्ट शूज, पायल बरिहा हाईटेक एनर्जी प्रोड्यूस, अंशिका प्रधान ऑटोमेटिक पंप सिस्टम, एवं गड़बेड़ा विद्यालय से दीप्ति नायक ही-टेक एग्रीकल्चर सिस्टम मॉडल का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान मेले जगदलपुर के लिए किया गया है। इस उपलब्धि के लिए एम आर सावंत जिला शिक्षा अधिकारी, हेमेंद्र आचार्य, जगदीश सिन्हा जिला समन्वयक, गौरव चंद्राकर युवा वैज्ञानिक,के के ठाकुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, आसाराम बरीहा प्राचार्य कन्या विद्यालय, श्रीमती विजय लक्ष्मी पटेल कन्या विद्यालय पिथौरा, नंदकुमार चौधरी प्राचार्य गड़बेड़ा ,विद्यालय रमेश कुमार प्रजापति व्याख्याता शिक्षक गड़बेड़ा विद्यालय, खगेश्वर डडसेना संकुल सामान्य पिथौरा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक बधाई प्रेषित किए हैं।
फोटो