भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
छत्तीसगढ़ की कला व पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था आर्टकॉम अपने कार्यों के माध्यम से आम जन मानस को निरंतर सकारात्मक सामजिक कार्य के लिये प्रोत्साहित
करते रहती है l अभी संस्था के संचालक निशु पाण्डेय द्वारा लिखित व अर्णव पाण्डेय द्वारा अभिनित एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अर्णव एक संदेश देते हुये कहते है की..
क्या आप भी उन लोगों में से एक है जिसने आजतक
एक पेड़ भी नहीं लगाया और ऑक्सीजन लिये जा रहे है, एक बात बताऊ ये मौसम न पौधा लगाने के लिये बहुत अच्छा है, एक पेड़ तो बनता है बॉस l
निशु पाण्डेय बताते है की हमारी संस्था आर्टकॉम आम जन को सभी प्रकार से इस मौसम में पेड़ लगाने के लिये
प्रोत्साहित करने का काम कर रही है l
जिसके तहत आज संस्था ने आत्मानंद विद्यालय खुर्सीपार वार्ड 47 में वहा की समाज सेवक मेघा कौर व उनकी टीम,मनीष अग्रवाल,पवन अग्रवाल,प्रह्लाद शर्मा
आशा शर्मा,बसंता खरे,हिमानी खरे,हर्षिता साहू
रिद्धि झा,पार्थ अग्रवाल बीबी,विजय अग्रवाल
मंजीत सिंह,सुजाता सिंह,रानी कौर,आकाश तिवारी
रुपेश कुमार व दीपक पांचाल उपस्थित थे l सभी ने संस्था आर्टकॉम के कार्य को सराहते हुये कहा की हम आपके अभियान “हर आँगन एक पेड़ “और मोदी जी के आव्हान ” माँ के नाम एक पेड़ ” का एक साथ क्रियान्वयन करेंगे l
साथ ही शांति नगर के मुख्य में भी संस्था द्वारा पौधों का रोपण वहा के निवासियों दके साथ किया गया l
आज इस अवसर पर संस्था के करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, अमिताभ भट्टाचार्य, बंटी नाहर, नील कमल सोनी, हंसराज पटेल, गुरनाम सिंह, विजय गुप्ता, श्री राम,शुभम भाऊ व निशु पाण्डेय उपस्थित थे l