पखांजूर- हमेशा से राजनैतिक गलियारों में पुरे प्रदेश में कांकेर जिले का अंतागढ़ विधानसभा सुर्खियों में रहता है इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी कई ऐसे मामले आये जो प्रदेश स्तर पर चर्चे का विषय बना हुआ था और आने वाले समय में अब नगरपंचायत का चुनाव को लेकर लोगो में बातचीत होना शुरू हो गई है वही एक और जहा भाजपा ने अंतागढ़ विधानसभा को ही नहीं बल्कि कांकेर लोकसभा में जबरदस्त जित दर्ज की वही अब दूसरी ओर शिवसेना जैसी पार्टी भगवा गमछे पहने कार्यकर्ताओ के साथ परलकोट में पैर पसारती दिखाई दे रही है स्थानीय लोगो की परेशानियों के मुद्दों पर सड़क पर उतरती दिखाई दे रही है इतना ही नहीं बजरंग दल के कार्यकर्त्ता युवा नेता से रुष्ट होकर अब शिवसेना पर भरोसा कर जमीन से जुड़ कर काम करती दिखाई दे रही है वही परलकोट क्षेत्र में विगत कई दिनों से भारी वर्षा से जीवन अस्त व्यस्त हो गया इस बिच पखांजूर का अंजली नाला जो सालो से जजर्र है कई सरकार आई गई पर अब तक उसपर पुल नहीं बन पाया वही पखांजूर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जो सालो से गड्डो में तब्दील हो गई है उस सड़क की हालत देखने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे वही 90 से अधिक ग्राम पंचायतो का एकमात्र मुख्य जनपद कार्यलय की सड़क का पानी उफान पर है लोग बहते पानी के बिच आना जाना कर रहे है इसका हालत देखने भी शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता पहुंचे वही साफ तौर पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष संत उइके द्वारा बताया गया की शिवसेना स्थानीय लोगो के बिच स्थानीय मुद्दों पर जमीन से जुड़ कर क्षेत्र की हर समस्या को समाधान करने और क्षेत्र के लोगो के साथ कदम से कदम मिलकर चलेगी वही वर्त्तमान में नगर में जो सबसे बड़ी समस्या आज दौरे के दौरान देखा गया वो अंजलि नाला पर नया पुल निर्माण और पखांजूर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क को बनाने की मांग कालीमंदिर पारा में बने जनपद कार्यलय तक पहुंच मार्ग पर पुल निर्माण के मुद्दे को लेकर आगे सड़क की लड़ाई लड़ने तैयार है आने वाले समय पर स्थानीय मुद्दे पर स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पानी बिजली के अलावा स्थानीय लोगो के हर समस्या में शिवसेना साथ रहेगी वर्तमान में हमारे पार्टी के साथ लोग जुड़ रहे है हम पर जो भरोसा कर रहे है. इससे आने वाले समय पर क्षेत्र का विकास करेंगे ये हमारा लक्ष्य है
Related Posts
Add A Comment