कांकेर कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर ने आज सायं 04 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी लेने बैठक ली, जिसमें जिले में संचालित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने खनन/खान क्षेत्र के ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं का समाधान करने एवं स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत करते हुए जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित सीएसआर के अधीन खनन क्षेत्रों में ग्रामीणों की प्राथमिकता के आधार पर संसाधन मुहैया कराने पर जोर दिया। साथ ही बैठक में खदानों की अनुमति एवं एनओसी जारी करने के संबंध में जिला प्रशासन के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न निर्माण कार्य, परियोजना एवं वन भूमि का प्रत्यावर्तन एवं हस्तांतरण सहित ग्रामीणों की विभिन्न शिकायतों एवं मांगों, प्रलंबित अनुज्ञा आदि विषयों पर सकारात्मक द्विपक्षीय चर्चा बैठक में की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उईके, जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, एसडीएम अंतागढ़ श्री नरेन्द्र बंजारा, उपायुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर. कुर्रे, सहायक खनि अधिकारी श्री बजरंग सिंह पैकरा सहित विभिन्न उद्योगों के संचालक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खनन क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक सीएसआर से संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा
Related Posts
Add A Comment