कांकेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों जैसे डायरिया, मलेरिया आदि से आम नागरिकों के प्रभावित होने की संभावना अधिक हो जाती है, जिनसे बचाव एवं रोकथाम हेतु जनता को जागरूक होने के साथ-साथ सावधानियां बरतने की अत्यंत आवश्यकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान में डायरिया एवं मलेरिया के प्रकरणों की स्थिति सामान्य है तथा नियंत्रण में है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई है। मौसमी बीमारियों के उपचार हेतु मैदानी स्तर व संस्था स्तर पर आवश्यक दवाईयांं की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि मलेरिया की बीमारी मच्छर के काटने से होती है। मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपते हैं, मलेरिया के रोकथाम एवं बचाव हेतु अपने घर के आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और पानी को ठहरने न दे, नालियों के निकासी बनाये, टंकी, कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले आदि की प्रति सप्ताह सफाई करें एवं खुले जगह में टायर, टूटे फूटे बर्तनों में पानी जमा न होने दें। पक्षियों के पीने के लिए रखे गये पात्र को पलट कर रखें। घर के आस-पास यदि पानी जमा हो एवं निकासी की सुविधा नहीं है तो मिट्टी का तेल या जला हुआ मोबिल ऑयल डालें। मलेरिया से बचाव हेतु नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें एवं शाम के समय नीम के पत्तों से घर में धुंआ करें व खिड़की दरवाजे बंद रखें तथा छोटे बच्चों को पूरे अस्तीन का कपड़े पहनाएं। यदि किसी व्यक्ति को ठंड के साथ बुखार आए, एक या दो दिन के अंतराल में बुखार हो, उल्टी, दस्त, सिर दर्द, पेट दर्द एवं हाथ-पैर में दर्द के लक्षण होने पर निकटतम स्वास्थ्य संस्था या मितानिन से सम्पर्क कर त्वरित मलेरिया जांच करवाएं। सकारात्मक पाए जाने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर तत्काल समूल उपचार कराएं। इसी प्रकार से डायरिया दूषित भोजन या पानी के सेवन या अस्वच्छता के परिणामस्वरूप होता है। इसलिए डायरिया से बचाव हेतु स्वच्छ जल व ताजा भोजन का सेवन करें और भोजन के पूर्व एवं शौच के पश्चात साबुन से हाथ अवश्य धोएं। डायरिया के लक्षण जैसे दिन में तीन या उससे अधिक बार दस्त के होने पर मितानिन से संपर्क कर ओ.आर.एस. एवं जिंक की गोली लें तथा निकटतम स्वास्थ्य संस्था में जाकर तत्काल उपचार कराएं।
डायरिया और मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील
Related Posts
Add A Comment