ट्रैक सीजीपीए बीजापुर
बीजापुर 26 जुलाई 2024- जिले में पेयजल हेतु लगभग 9 हजार पेयजल स्रोत है जिसमें हैण्डपंप, पावर पंप तथा सोलर पंप स्थापित कर ग्रामीण अंचलों में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु में जल जनित रोगों के बचाव हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सभी पेयजल स्त्रोतों में जीवाणु रहित किये जाने हेतु लगभग 7650 पेयजल स्त्रोतों को सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से डिसीनफेक्शन का कार्य पूर्ण किया गया है एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजनाओ में निर्मित 38 नल आरसीसी उच्च स्तरीय टंकियों की सफाई तथा निर्जीवीकरण का कार्य प्रगति पर है।
आम जनता से आग्रह है कि बासी पदार्थों का सेवन ना करे, घर आंगन में साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए मच्छर दानी का उपयोग करें तथा गरम पानी का सेवन कर स्वयं को बीमारी के बचाव के लिए सर्तक रहे।