कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
महेंद्र श्रीवास्तव ट्रैकसीजी न्यूज़
शहडोल 23 जुलाई 2024- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए हुए लोगों की शिकायतें एवं समास्याएं सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जन सुनवाई में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कतिरा के बैगा बस्ती निवासी मुन्ना बैगा, रामपाल बैगा, विजय बैगा सहित समस्त बैगा बस्ती के लोगो ने संयुक्त रूप से आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम कतिरा के बैगा बस्ती में लगभग 25 परिवार निवास कर रहे है। उन्होने बताया कि बैगा बस्ती में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया है। उन्होनें बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बैगा बस्ती का विद्युत का पोल लगाने एवं ट्रांफसर्मर लगाने के लिए कई बार सर्वे भी किया गया है, लेकिन अभी तक न ही कोई विद्युत का पोल लगा है नही कोई ट्रांसफर्मर, जिस कारण से बैगा बस्ती निवासी विद्युत के लाभ से वंचित है। उनका कहना था कि बैगा बस्ती में पुनः विद्युत विभाग द्वारा सर्वे कर बैगा बस्ती में बिजली पहुंचाई जाए एवं प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया जाए।
जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में शहडोल जिले के कल्याणपुर निवासी श्रीमती विनिता व्यौहार पति स्वर्गीय श्री अशोक व्यौहार ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पति जिला पंचायत से भृत्य के पद से 31 अक्टूबर 2020 को सेवा निवृत्त हुए थे। उन्होनंे बताया कि उनके पति स्वर्गीय श्री अशोक व्यवहार की मृत्यु 21 जनवरी 2024 को गंभीर बीमारी के कारण हो गई थी। उन्होनें बताया कि उनके पति के सेवा निवृत्ति की राशि अभी तक भुगतान नहीं किया गया है, तथा उनके द्वारा सेवा निवृत्ति की राशि का के भुगतान के लिए कई बार आवेदन भी किया गया है। उनका कहना था कि उन्हे उनके पति के सेवा निवृत्ति की राशि का भुगतान करने की कार्यवाही की जाए।
जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में आकाश कुमार बैगा ने आवेदन देते हुए बताया कि मैने कई बार आधार अपडेट कराने की कार्यवाही की है लेकिन आधार अपडेट कराने के बाद भी मेरा आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ। जिस कारण से मुझे अपने अध्ययन के कार्य के लिए केवायसी कराने में समस्या हो रही है। उनका कहना था कि उनके आधार कार्ड को अपडेट किया जाए। जिस पर जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य लोंगो की भी सुनवाई की गई तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
जन सुनवाई में अनु विभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे, श्रीमती एन्टोनिया एक्का, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।