पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बेगलेस दिवस को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुर दिया खुर्द में बाल केबिनेट का गठन किया गया ।संकुल समन्वयक कौतुक पटेल ने बताया कि शाला संचालन में सहयोग ,लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जानकारी व नेतृत्व क्षमता के विकास के लिये बाल केबिनेट का गठन सभी शालाओं में आवश्यक है । प्रधान मंत्री पद के लिये लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत प्रत्यक्ष मतदान के आधार पर चुनाव करवाया गया । जिसमें कक्षा 6वी से 8वी तक के सभी छात्र छत्राओ ने मतदाता की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को समझा ।प्रधानमंत्री पद पर तुकेश्वरी साहू विजयी रही ।वही अन्य पदों के लिये निर्विरोध रहे । जिसमे शिक्षामंत्री सत्या बरीहा , वित्तमंत्री लष्मी कांत सिन्हा ,खेलमंत्री धीरज सिन्हा ,कानून एवम सुरक्षा मंत्री सविता साहू, स्वास्थ व स्वच्छता मंत्री यशोदा जोशी पर्यावरण मंत्री अरविंद सिन्हा ,कृषि व उद्योग मंत्री खुशबू सिन्हा ,सांस्कृतिक मंत्री सरस्वती साहू मनोनीत की गई। साथ ही देविका ठाकुर नैतिक चौहान कक्षा नायक कक्षा 8वी मोनिका चौहान मोहन साहू कक्षा 7वी व वीरेंद्र साहू कामिनी ठाकुर 6वी कक्षा नायक व उप कक्षा नायक बनाया गया ।सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मतदान अधिकारी की भूमिका का निर्वहन किया ।प्रधान पाठक एच् एस नाग ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिला कर शुभकामना दीये ।इस अवसर पर राम नारायण बरीहा ,कौतुक पटेल ,श्रीमती दीपिका देवांगन श्रीमती आरती टंडेकर ,श्रीमती नीरा कुमार ,श्रीमती श्वेता ठाकुर श्रीमती शारदा बरीहा आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे ।
फोटो