उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) दीपशिखा विद्यालय परिवार डुमरडीह, उतई में गुरु पूर्णिमा पर महोत्सव मनाया गया।
मानस मर्मज्ञ आदरणीय गुरुदेव नीलकंठ ठाकुर , अश्वनी कुमार साहू एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ के आचार्य लोकनाथ साहू द्वारा प्रस्तुत गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर दिव्य चिंतन सुनने को मिला ।
गुरुदेव ठाकुर जी ने बच्चों में संस्कार विकसित करने हेतु प्रथम गुरु मां को प्रणाम करने का भाव, जल्दी उठना और अपने बड़ों को प्रणाम करना अपनी चिंतन में रखा। इसके लिए रामचरित मानस की विभिन्न पंक्तियों पर अपने विचार रखे। अश्वनी साहू जी ने बच्चों को गुरु का हमारे जीवन में कितना महत्व है इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा जीवन में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है चाहे वह बड़ों से हो या छोटे से या फिर प्रकृति से जहां से भी ज्ञान मिले उसे ग्रहण कर उनका सम्मान करते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। लोकनाथ साहू जी ने भी इस अवसर पर अपना आशीर्वचन प्रदान किए।
संगीत साधक के रूप में आदरणीय चोवाराम ठाकुर धौंरा भाठा श्री संतोष विनीता ढीमर, जितेंद्र साहू ने गुरु वंदना एवं लोक भजनों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के सभी बच्चे , गुरुजन शामिल रहे। बच्चों के द्वारा भी गुरु वंदना एवं गुरु शिष्य पर आधारित प्रेरक प्रस्तुति दी गई।
Previous Articleसब्जी की कीमतों में भारी वृद्धि, किचन का स्वाद गड़बड़ाया
Next Article कच्ची शराब पर आबकारी विभाग सरायपाली की कार्रवाई
Related Posts
Add A Comment