राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुरुपूर्णिमा याने के गुरु बनाने का दिन जीवन के हरेक पल में गुरु राह आसान कर देते है इस लिए आज के दिन कई भक्त गुरु बनाते है और कई शिष्य गुरु के दर्शन कर कर खुद को भाग्यशाली मानते है गुरु और शिष्य का मिलन याने गुरुपूर्णिमा रविवार को 21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा मनाई गई इसी तरह
ईडर तालुका के बिलेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को महंत श्री प. पू शांतिगिरी महराज द्वारा गुरुपूर्णिमा मनाई गई तब सुबह से ही गुरु के दर्शन के लिए शिष्यों की भीड़ लगी रही। बिलेश्वर धाम के आसपास और बाहर रहने वाले शिस्य बड़ी संख्या में गुरु के दर्शन के लिए पहुंचे और गुरु का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर परम पूज्य महंतश्री शांतिगिरी महराज ने अपने शिष्यों की उन्नति के लिए आशीर्वाद दिया तथा देश में शांति एवं प्रेम रहे ऐसा आशीर्वचन दिए आने वाले भक्तों के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था । गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर बिलेश्वर धाम में गुरु और शिष्य की महिमा का सुंदर संगम देखने को मिला।
यह गुरुपूर्णिमा का महोत्सव हर साल गांव लोगो की मदद से महंत मनाते हैं। नगिनभाई सुथार ने कहा कि गुरुबीना कोई ज्ञान नहीं गुरुबिना जीवन नही। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर यहां भक्त महाराष्ट्र, गुजरात राजस्थान,के साथ हमारे आसपास के 52 गांव से भक्त बड़ी संख्या में उपथित होते है।
महंत शांतिगिरी महराज ने कई नए शीस्य को आज के दिन गुरु मंत्र भी दिया कई शिष्य ने गुरु का सम्मान किया और आशीर्वाद लिया।महंत ने इस अवसर पर छाते का भी वितरण किया। हर्ष और उल्लास से पूरे दिन गुरुपूर्णिमा मनाई गई ।