राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुरुपूर्णिमा याने के गुरु बनाने का दिन जीवन के हरेक पल में गुरु राह आसान कर देते है इस लिए आज के दिन कई भक्त गुरु बनाते है और कई शिष्य गुरु के दर्शन कर कर खुद को भाग्यशाली मानते है गुरु और शिष्य का मिलन याने गुरुपूर्णिमा रविवार को 21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा मनाई गई
इसी तरह गुजरात राज्य के साबरकांठा जिले के ईडर तालुका के बडोली गांव के पास लाडाबावजी मंदिर में रविवार को महंतश्री गादीपति जयंतीलाल चौहान की पूजा-अर्चना की गई। लाडाबावजी मंदिर के आसपास के क्षेत्र और बेंगलुरु पुणे, मुंबई से गुरु के दर्शन के लिए महाराज के शिष्यों की भीड़ लगी रही और बड़ी संख्या में राजस्थान में रहने वाले शिष्यों ने गुरु के दर्शन किए और गुरु की पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर गादीपति महंतश्री जयंतीलाल चौहान ने अपने शिष्यों की उन्नति के लिए आशीर्वाद दिया तथा आने वाले भक्तों के लिए देश में शांति व प्रेम की भावना का संचार भी किया गया। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर लाडा बावजी मंदिर धाम में गुरु और शिष्य की महिमा का सुंदर संगम देखने को मिला।
इस गुरुपूर्णिमा यात्रा के साथ आए राजस्थान डूंगरपुर के शिष्य के साथ स्थानिक भक्त देवाभाई खेमाभाई वनकर, नानजीभाई वनकर, बाबूभाई वनकर, विजयभाई चौहान, दलाभाई और कई भक्त ने गुरुपूर्णिमा को पूरा करने के लिए कष्ट उठाया।