बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरौद बागबाहरा में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के इस वृहद आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद रूपकुमारी चौधरी तथा स्मिता हितेश चंद्राकर,अलका नरेश चंद्राकर,भेखलाल साहू,धरम दीवान,घनश्याम साहू,प्रेमिन ध्रुव, जसराज बाला चंद्राकर,सभापति थानसिंह दीवान के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ।अनुविभागीय अधिकारी रा. सृष्टि चन्द्राकर द्वारा मुख्य अतिथि सांसद रूपकुमारी चौधरी जी का स्वागत किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केके वर्मा ने स्वागत भाषण व प्रतिवेदन का वाचन किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद महोदया व मंचस्थ समस्त अतिथियों एवं अधिकारियों के करकमलों द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन तिलक लगाकर, मिष्ठान में लड्डू खिलाकर सभी को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश, कलम भेंटकर कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद, महासमुंद लोकसभा, रूपकुमारी चौधरी ने अपने स्नेह पूरित उद्बोधन में बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप जीवन में आगे बढ़ने एवं उन्नति करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को बच्चों तक शत प्रतिशत पहुंचे एवं पालकों से उन्होंने निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहे एवं उन्हें विद्यालय के सुखद वातावरण में भेजने हेतु प्रेरित करें।जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।इस अवसर पर सांसद ने मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय के संदेश पत्र का वाचन भी किया। अंत में सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने शाला परिसर में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किये।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में विकासखण्ड में कक्षा दसवीं व बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व सहयोगी शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सांसद ने विकासखण्ड के विद्यालयीन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र कार्य मे उत्कृष्ट योगदान हेतु एसडीएम सृष्टि चन्द्राकर को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को मोमेंटो व ग्राम पंचायत कमरौद द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता ईशा शुक्ला सेजेस कोमाखान व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक चमन लाल साहू ने किया।उक्त कार्यक्रम में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक केवल टंडन,एबीईओ रामता मन्ना डे,नायब तहसीलदार नंदिनी वर्मा,नारायण चौधरी जिला अध्यक्ष सीजीटीए,प्रकाश बघेल ब्लाक अध्यक्ष शिक्षक फेडरेशन,प्राचार्य कमरौद तारिणी दीवान, नंदकुमार साहू ,व्याख्यता मोहन साहू,मोहन कुलदीप,अश्विनी साहू,भुवन साहू,ग्राम पंचायत कमरौद के समस्त पदाधिकारी,शिक्षा समिति के सदस्य व विकासखण्ड के समस्त संकुल समन्वयक शामिल हुए।
फोटो