स्कूली बच्चों को परिवहन सुविधा देने वाले ऑटो, वैन का भी सतत निगरानी रखें – कलेक्टर विजय दयाराम के.
सांसद की अध्यक्षता में संसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
दिनेश के.जी. जगदलपुर, दैनिक ट्रैक सीजी।
बस्तर सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में संसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में सांसद श्री कश्यप ने कहा कि कुछ वर्षो से गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ गई है, लेकिन वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की कमी है। शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नागरिकों को यातायात के नियमों की जानकारी हो इसके लिए जागरूकता अभियान किया जाए। लोगों की सुरक्षा, समुचित यातायात व्यवस्था, पार्किंग सुविधा के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने ई-चालान के लिए भी अधिक प्रचार-प्रसार करने के सुझाव दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि स्कूली बच्चों को परिवहन सुविधा देने वाले ऑटो, वैन का भी सतत निगरानी रखें और उनके गति को नियंत्रित करवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने यातायात नियमों के विरुद्ध क्षमता से अधिक लोगों को बिठाकर वाहन चलाने वालों पर आवश्यक कार्यवाही कर वाहनों को राजसात या भारी जुर्माना करवाने के निर्देश दिए। साथ ही वाहनों में डीजे लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री डीएवी स्कूलों को प्रशासन द्वारा प्रदत्त बसों के संचालन के लिए टैक्स में छूट और फिटनेस प्रमाणित करवाने की बात कही। जिस पर आरटीओ श्री बंजारे ने बताया कि शासन से इसकी अनुमति दी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और जिला मार्ग में छः जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हाकित किया गया है। इन जगहों में दुर्घटना को रोकने हेतु इंटरसेप्टर वाहन की तैनाती से वाहनों की स्पीड नियंत्रण, बिना हेलमेट वालों पर चालानी की कार्यवाही, मशीन से चालकों की नशा की स्थिति की जांच सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही की गई है। साथ ही एप्रोच रोड़ में ब्लिंकर लगाने, रम्बलर स्ट्रिप लगाने का भी कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु शहर को चार जोन में विभक्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही सड़कों का मार्किंग, स्पीड बोर्ड लगाने, ई- चालान को बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
संसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटना के कारणों की पहचान एवं रोकथाम, प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य की समीक्षा और निगरानी तथा सभी सड़क इंजीनियरिंग उपाय, राष्ट्रीय-राज्यों सड़क सुरक्षा परिषद को सुझाव प्रदान करना। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुये स्कूल बसों का निरीक्षण और मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही। गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों की समीक्षा करना, शहर में पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा, प्रमुख मार्गो को चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटाने। व्यस्तम आवागमन वाले सड़कों पर आवारा पशुओं पर आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिले में दुर्घटना के समय सहयोग करने वाले को प्रोत्साहित करने हेतु, नगर-शहर तथा जिले में ग्राम पंचायत में यातायात पार्क-सह प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना,मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्यवाही, दुर्घटना वाले क्षेत्र में तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के एजेंडों पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी, सीएसपी श्री उदय पुष्कर, समस्त समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।