उतई- (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे संचालक लोकशिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन रायपुर के नाम 6 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया जिसमे प्रमुख मांग पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन व पदोन्नति से वंचित जो एक ही पद पर पांच वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को कर्मोन्नति /समयमान वेतनमान,शिक्षक एलबी संवर्ग को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शासकीय/ आशासकीय चिकित्सालयों मे केसलेस इलाज,शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही युक्तियुक्तकरण करने,शिक्षक संवर्ग के लिए 15 अगस्त तक खुली स्थानतरण नीति लागु करने, आकस्मिक अवकाश के लिए पोर्टल मे ऑनलाइन आवेदन के स्थान पर पूर्व की भांति ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने व शिक्षक संवर्ग को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखने की मांग को प्रमुखता से रखा है उपरोक्त मांगो पर जल्दी ही निर्णय होने की स्थिति मे नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सुनियोजित रणनीति बनाकर शिक्षक हित मे परिणाम मूलक संघर्ष करने का निर्णय लिया है प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू,अनिल मार्कण्डेय व अशोक देवांगन शामिल हुए।