सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।
तभी बरगड़ ओडिशा की तरफ से 01 एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक MP 04 LD 8429 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे NH 53 रेहतीखोल नाका के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) राजेश साहू पिता छन्नू लाल साहू उम्र 35 साल सकिन सौभाग्य नगर ए विभाग दुर्गा मंदिर के पास हुजूर थाना अशोका गार्डन जिला भोपाल मध्य प्रदेश का होना बताये। जिनसे ओड़िशा से आने का कारण व वाहन में क्या रखे हो पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई।
वाहन के पीछे ट्राली में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन के पीछे ट्राली से कुल 25 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 25 किलो ग्राम गांजा कीमती 3750000 रूपये व छोटा हाथी वाहन कीमती 550000 रूपये एवं 01 नग मोबाइल किमती 15000 रूपये तथा नगदी रकम 5000 रूपये कुल जुमला कीमती 945000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपीओं के विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध/धारा 20(B) NDPS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।
फोटो