गौ तस्करी के मामले मे बजरंग दल के मरोड़ा के नेता के मौन संरक्षण को पखारता से उठाया था जिस पर जांच कर कारवाही करते हुए विभागीय मंत्री कांकेर ने उन्हें पद मुक्त कर दिया है उत्सुक बजरंग दल पखांजूर प्रखंड ने मिठाई बाटकर खुशियाँ जाहिर की है, ज्ञात हो की पखांजूर पशु बाजार के आड़ मे गौ तशकारों द्वारा कुछ नामचीन नेताओं का कुछ पत्रकारों का मौन संरक्षण प्रदान प्राप्त कर महाराष्ट्र के ब्यापारी द्यारा पखांजूर के पीभी 47,48,113,41,102,106,22,19,37 के दलालो द्यारा पशुओ को बुचलखाना मे कटाई के लिए भेजा जाता रहा है और सिलसिला आज भी बेधरालसे चालू है जिसपर बजरंग दल के पखांजूर प्रखंड कार्यकर्त्ता ने प्रति वर्ष के भाती इस वर्ष भी एक फ़ौजी जी भाती अपनी संत्री ड्यूटी पे तैनात नज़र आये पखांजूर सफताहिक बाजार बुधवार को भी सुमन हालदार प्रखंड मंत्री सौरव दास अध्यक्ष पखांजूर प्रखंड, रोहित सरकार, सुब्रत सरकार और साथियो ने बुधवार सफताहिक बाजार मे दस्तक देकर महाराष्ट्र के गौ तशकारों के दिलो मे देहसत देने मे सफलता हासिल किये है और दल को बदनाम करने वाले कार्यकर्त्ता के पदमुक्त होने पर ख़ुशी जाहिर किए है जिला सह सयोजक अमित मंडल जी ने प्रेस के सवालो का जबाव देते हुए कहा है की रोशन बड़ाई को अभी संगठन से पद मुक्त कर दिया गया है और वे यदि राजनीती मे जाना चाहता है तो उसे इसके लिए भी स्वतंत्रता दी गई है और गौ तशकरी के जानकारी देने वाले को उनका नाम गोपनीय रखकर उन्हें संगठन की और से नागत प्रोत्सान राशि की ब्यवस्था किया जायेगा और भाजपा शासन गौ तस्करो के खिलाफ 7 साल जेल का प्रावधान बनाये है हम गौ तस्करो को खबर कर उन्हें जेल तक पंहुचायेंगे!!
क्या मिल सकती है रोशन बड़ाई को भाजपा मे बड़ी पद या अहमियत गौ तस्करी के मामले मे बजरंग दल ने जांच टीम के गोपनीय रिपोर्ट के आधार पे जिला सह सयोजक रोशन बड़ाई को तत्काल पद मुक्त कर दिया है और उन्हें राजनैतिक उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें भी प्रेरित किए है इससे दल के कार्यकर्ताओ और लोगो मे यह चर्चा भी है की अगर भाजपा ऐसे कार्यकर्त्ता को शिकार करती है तो निचित ही बहुत बड़ी भूल करने जा रही है जिन्होंने अपने पद और संगठन के गरिमा को धूमिल किए है उससे पार्टी को धोखा और बदनामी ही मिलेगी हमेशा! इस पर स्थानीय भाजपा संगठन और युवा संगठन को शयद गहन सोच की जरुरत है क्युकी इस कार्यकर्त्ता के एविबीपी के पदाधिकारी काल मे अनेको विबाद सामने आये थे।