समय का सदुपयोग करें और मां-बाप के सपने पूरे करें…. विधायक प्रबोध मिंज
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लुन्ड्रा श्री प्रबोध मिंज एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह उपस्थित रहे
SHAIF FIRDOUSI लुन्ड्रा-कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लुन्ड्रा जिला सरगुजा में दिनांक 15 .7 .2024 सोमवार कोआदरणीय विधायक श्री प्रबोध मिंज जी की आतिथ्य में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह के साथ अन्य अतिथि महेंद्र सिंह जी,जयंत मिंज जी, सतीश जायसवाल जी, राजेश सोनी जी ,मनीष सोनी जी, तुलसी बाई जी एवं अन्य जनप्रतिनिधि रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय विधायक श्री प्रबोध मिंज तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर व माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत अधीक्षिका श्रीमती सशिमा मिंज के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। एवं इसके बाद अधीक्षिका द्वारा प्रतिवेदन पढ़कर शाला की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई ।तथा इस शुभ अवसर पर जो नव प्रवेशी बालिकाओं काआदरणीय विधायक श्री प्रबोध मिंज व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह जी के द्वारा टीका लगाकर व मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया गया। आदरणीय विधायक जी के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के प्रति ईमानदारी से समय का सदुपयोग कर जीवन में आगे बढ़ने एवं मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर छात्रावास की दो छात्राओं शशि सिंह एवं उर्मिला को उनके कक्षा दसवीं एवं 12वीं में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने के लिए विधायक महोदय के हाथों पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी ममता किंडो द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती शशिमा मिंज अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी द्वारा किया गया।इस अवसर पर आदरणीय जिला मिशन समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी, एपिसी श्री करुणेश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कृष्ण कुमार जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देव कुमार गुप्ता ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रघुनाथ सिंह चौहान, बीआरसी श्री अजय सिंह , लखनपुर कस्तूरबा अधीक्षिका श्रीमती अनुराधा सिंह,संकुल प्रभारी श्री निराकार विशाल एवं सोनू राम नाग तथा विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
Previous Articleजिपं. सीईओ ने जनसुनवाई में 65 आवेदन पत्रों में की सुनवाई
Next Article Chhattisgarh-11 किलो सरकारी चना ने पहुंचाया जेल
Related Posts
Add A Comment