उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घासीदास नगरघुघसीडीह में बाल कैबिनेट का गठन किया गया ।बाल संसद के सदस्य प्रधानमंत्री–घावेंद्र
मुख्यमंत्री –देविका
शिक्षा मंत्री –प्रवीण
खेल मंत्री– युगल किशोर स्वास्थ्य मंत्री– रिया
खाद्य मंत्री– वेद प्रकाश संस्कृततिक–मंत्री रूपेश ,नमिता
पर्यावरण मंत्री– शैलेश स्वच्छता मंत्री –देवेश
कानून व सुरक्षा मंत्री -विशाल
कृषि एवं उद्योग मंत्री– गौरव सिंह
पुस्तकालय प्रभारी –कावेरी । साथ ही साथ नए सत्र के लिए नई मातृत्व समिति का भी गठन किया गया और शाला में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम बच्चों और समस्त ग्राम वासियों और शिक्षकों के साथ मिलकर हरियाली दिवस का त्यौहार संपन्न किया गया इस हरियाली और वृक्षारोपण के त्यौहार मे शाला प्रमुख श्रीमती मोनिका राम एवं वरिष्ठ शिक्षिका गीताजंली चंद्राकर वरिष्ठ शिक्षक गोवर्धन प्रसाद चंद्रवंशी मधु कांत कोर्राम एवं विजयलक्ष्मी चंद्राकर के साथ-साथ विशेष अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं शिक्षाविद यशवंत मंडले जी के साथ-साथ मातृत्व समिति के अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी यादव उपाध्यक्ष श्रीमती लता यादव एवं भारती पाटील विद्या टंडन ममता भारती सरस्वती भारती आशा यादव इंदु बाई चंद्रिका और तोषन समस्त लोग शामिल हुए