बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
मन की बात की 111 वां एपीसोड में किया गया केंद्र शासन के आव्हान एक पेड़ मां के नाम के आधार पर दिनांक 13 जुलाई 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 करनापाली के संयुक्त तत्वावधान में परिसर के अंदर व बाहर में फलदार, छायादार जैसे अनेक पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान संस्था प्रमुख गिरधारी साहू जी ने संबोधित करते हुए कहा कि नि: संदेह यह कार्यक्रम पूरे राष्ट्र उत्थान के लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जिस तरह वर्तमान समय में पेड़ों की अत्यधिक कटाई हो रही है जो पर्यावरण व पूरे जीव जगत के लिए बहुत ही घातक शिद्ध हो रही है जिसका भरपाई करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। वहीं शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर जी ने भी पर्यावरण के संरक्षण हेतु पेड़ लगाना व संरक्षण करना हम सबका जिम्मेदारी हो गई है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुलोचना पटेल, सरपंच खीरसागर पटेल व सचिव राकेश कुमार बर्मन ने भी पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक सदस्य को एक एक पेड़ लगाने की अपील की।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख वीरेंद्र कुमार कर जी ने दी।
फोटो