लम्बे समय से मोबाईल नेटवर्क से हैं परेशान ग्रमीण
भानुप्रतापपुर- कहने को पूरे भारतवर्ष में सूचना क्रांति फैल चुकी है ।किंतु क्षेत्र में अभी भी बहुत से ग्रामों में मोबाइल का नेटवर्क नहीं है ।जिससे उस गांव क्षेत्र के निवासी सूचना क्रांति एवं शासन से मिलने वाली कई सूचनाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर पाते और शासन की योजनाओं से वंचित हो जाते हैं। इसी तरह भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम मरदेल में मोबाइल टावर नहीं होने के कारण वहां के लोग मोबाइल सुविधा से वंचित है अगर मरदेल में कोई बीमार पड़ जाए या कोई आवश्यक कार्य हो तो वहां के लोगों को पेड़ पर चढ़कर या पहाड़ पर चढ़कर फोन लगाना पड़ता है। कभी-कभी वह भी नहीं लगता। ग्राम मरदेल में सुचारू रूप से मोबाइल सेवा प्रदान करने ।
बीएसएनल का मोबाइल टावर लगाने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा अनुविभाग्य अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सोपा गया एवं ज्ञापन की प्रति भारत संचार निगम भानुप्रतापपुर को भी दिया गया है ।विदित हो कि पूर्व में इस संबंध आवेदन जन समस्याओं शिविरों में भी दिया जा चुका है। किंतु शासन प्रशासन ग्राम मरदेल की जनता के मोबाइल टावर की मांग को पुरा नहीं कर रही है।