सक्ती/जैजैपुर/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थिया घसनीन बाई पति फिरंता उम्र 74 साल ग्राम अचानकपुर की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोसी किशन और उसके घर वाले इसके घर के सामने रोड के किनारे पानी का पाइप लगाने के लिए खुदाई करने आए थे , जिन्हे प्रार्थिया के पति के द्वारा घर के सामने मुख्य नाली को आगे बढ़ा कर पानी निकालने को बोलने पर किशन और उसके घर वाले मां बहन की गंदी गंदी गली दे रहे थे की आरोपी किशन सोनवानी पिता सुधराम उम्र 33 साल के द्वारा गैती नुमा तांगा से फिरनता के सिर में प्राण घातक हमला कर चोंट पहुंचाया है , रिपोर्ट पर अपराध धारा 296, 351(2), 109(1) B.N.S. दर्ज किया गया । मामला गंभीर प्रकृति का होने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल आरोपी को दिनांक 12.07.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा , स.उप.नि. एच. एन. ताम्रकार, , प्र. आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, प्र . आर.शंकर सिंह राज , आर. गोविंद पटेल, संतोष मानिकपुरी का सराहनीय योगदान रहा।