वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एसएलआरएम सेंटर में किया निरीक्षण
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
गुरूवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार निरीक्षण के लिए मुढेना में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं तुमाडबरी स्थित एसएलआरएम सेंटर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने प्लांट के कर्मचारियों से पानी को साफ करने व शुद्ध जल की सप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्लांट में डाले जाने वाले ब्लिचिग पाउडर के खाली बोरी को खुले में डालने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नाराजगी जताई। वही तुमाडबरी सेंटर में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता के लिए कार्य योजना तैयार करने एसएलआरएम सेटंर की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने सूखा एंव गीला कचरे के पृथकरण में सहूलियत तालिका अनुसार अवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव दिए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जल प्रभारी सीताराम तेलक, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, रमा महानंद आदि उपस्थित रहें।
फोटो