क्या खबर प्रकाशन करवा कर खुद खबर का खंडन कर छूट भैया नेता राजनीतिक छवि चमकाने में लगे – प्रतापपुर
पहले इस्तीफा फिर दो दिन बाद खुद के इस्तीफा का खंडन कर स्थानीय विधायक सकुंतला सिंह पोर्ते के छवि को धूमिल कर खुद के छवि को चमकाने में लगे
सुरजपुर/प्रतापपुर:– क्या प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत प्रतापपुर भाजपा मंडल के0 छूट भैया नेता अपनी राजनीतिक छवि चमकाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते, क्या प्रतापपुर भाजपा मंडल के छूट भैया नेता अपनी मनमानी को मनवाने के लिए स्थानीय विधायक सकुंतला सिंह पोर्ते को भी ब्लैकमेल करने से पीछे नहीं हटेंगे और उनके राजनीति छवि को धूमिल कर खुद के राजनीतिक छवि चमकाने में लगे हुए है, क्या प्रतापपुर भाजपा मंडल के छूट भैया नेता प्रतापपुर विधानसभा के सकुंतला सिंह पोर्ते के कंधे का स्तेमाल कर विधायक को बदनाम कर खुद के छवि को चमकाने में लगे हुए है ठीक ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों देखने को मिला जहां प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत प्रतापपुर भाजपा मंडल के आधा दर्जन छूट भैया नेताओं ने नगर पंचायत जरही शाला प्रवेश उत्सव में शामिल स्थानीय विधायक सकुंतला सिंह पोर्ते कई आरोप विधायक पर लगाते हुए विधायक के हाथ में ही इस्तीफा सौंपा था और 2 दिनों बाद इन्हीं छूट भैया नेताओं के द्वारा दिए गए इस्तीफा को निराधार साबित करते हुए खबर को ही भ्रामक बता दिया गया जहा ऐसे छूट भैया नेताओं के इस करतूत को ब्लैकमेल नहीं तो और क्या कहेंगे।
क्या विधायक और पत्रकारों के छवि को धूमिल कर अपनी राजनीति छवि चमकाने में लगे छूट भैया नेता
जब खुद में काबिलियत ना हो तो दूसरे के कंधे को इस्तेमाल करके आगे बढ़ो इसी कड़ी का स्तेमाल करते हुए प्रतापपुर भाजपा मंडल की छूट भैया आधा दर्जन के संख्या में एक गैंग बनाते है और नगर पंचायत जरही सांस्कृतिक भवन में चल रहे शाला प्रवेश उत्सव में शामिल विधायक सकुंतला सिंह पोर्ते को उन्हीं के ऊपर मनमानी, नज़र अदाज और अन्य पार्टी के सदस्यों को फायदा पहुंचाने सहित कई आरोप लगाते हुए विधायक सकुंतला सिंह पोर्ते के ही हाथों में इस्तीफा सौंपा था वही दो दिनों बाद इन्हीं इस्तीफा दिए गए छूट भैया नेताओं के द्वारा खुद के द्वारा दिए गए खुद के इस्तीफा को ही मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर के समक्ष इस्तीफा को निराधार और खबर को भ्रामक बताते हुए स्पष्टीकरण सौंपा सौंपा।
निजी स्वार्थ के लिए सौंपा गया था इस्तीफा – सूत्र
प्रतापपुर विधानसभा के विधायक सकुंतला सिंह पोर्ते के ऊपर कई तरह के आरोप लगाकर विधायक के हाथों में ही इस्तीफा सौंपकर अखबारों में सुर्खिया बटोरे और दो दिनों बाद मुकर कर पार्टी के प्रति वाह वाही लूटने वाले छूट भैया नेताओं के बारे में सूत्र बताते है की एक पटवारी की ट्रांसफर नहीं रुकवाने इनके द्वारा विधायक से पैरवी की गई जिस पर इनको इनके अनुकूल जवाब नहीं मिला वही एक नेताजी शक्कर कारखाना में काम करते थे जिनको किसी कारण वश निकाल दिया गया था जिसको लेकर नेताजी को विधायक से नाराजगी थी जहां इन छूट भैया नेताओं द्वारा कई तरह के व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के लिए स्थानीय विधायक को बदनाम कर और पत्रकारों के माध्यम से राजनीति छवि चमकाने की कोशिश करते हुए वाह वाही लूट कर दो दिन बाद उन्हीं पत्रकारों को बदनाम करते हुए पार्टी के प्रति वाह वाही लूटने को लेकर खुद के दिए इस्तीफा को निराधार साबित करते हुए खबर को भ्रामक बताते हुए छूट भैया नेता वाह वाही लूटने में लगे हुए है।
इनके द्वारा विधायक को सौंपा गया था इस्तीफा
दो दिनों पूर्व इनके द्वारा विधायक सकुंतला सिंह पोर्ते को नगर पंचायत जरही में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में सौंपा गया था इस्तीफा जो शिव चरण नापित – शक्ति केंद्र प्रभारी दरहोरा (प्रतापपुर), रोहित मानिकपुरी – मंडल मंत्री युवा मोर्चा प्रतापपुर, राजेश कुमार सिंह – बूथ अध्यक्ष (सरहरी), अरविंद पटेल – बूथ अध्यक्ष (सरहरी) प्रतापपुर, विजय यादव – बूथ अध्यक्ष (पोड़ी) प्रतापपुर, विलियम मिंज – जिला कार्यसमिति सदस्य जिला सूरजपुर जो छूट भैया नेता दो दिनों बाद खुद के इस्तीफे से मुकरते हुए संबंधित को स्पष्टीकरण सौपते नजर आए।