यमराज बनकर स्कूल टाइम में निकल रहे भारी वाहन, जिम्मेदारों को स्कुली बच्चों के चिंता तनिक भी नहीं
प्रशासन क्यों नहीं कर रहा पहल जिसके कारण स्कूल लगने और छुट्टी टाईम पर लग सके नो एंट्री जहा एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के कोल ट्रांसपोर्ट की गाडियां स्कूली बच्चों के टाईम पर मौत बनकर दौड़ रहे रोड़ पर
सुरजपुर/भटगांव:– जिले के जरही भटगांव क्षेत्र में कोल ट्रांसपोर्ट की गाडियां चलने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है वहीं दूसरी ओर स्कूल टाइम के समय जरही भट्ठा में नो एंट्री नहीं लगने के कारण कारण कभी भी गंभीर घटना हो सकती है। गौरतलब है कि नो एंट्री मूल रुप से छात्र-छात्राओं के स्कूल जाने के समय से शुरू होनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदारों के मौन व्रत धारण करने के कारण कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के भारी वाहन है असीमित गति से रोड बेरोटोक हर समय मानो यमराज बनकर दौड़ रहे है और उसी बीच देश के आने वाले भविष्य छोटे नन्हें मुन्ने और बड़े बच्चे स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने जाते जिनमें कुछ पैदल, कुछ साइकिल में और कुछ अन्य साधनों से स्कूल तक पहुंचते है वो भी डरे सहमे की ये कोल ट्रांसपोर्ट की बेलगाम बेरोकटोक गाड़िया कब किसकी जीवन लीला ही छीन ले लेकिन मजाल है की जिम्मेदार इस विषय को लेकर उचित पहल करें और कोल ट्रांसपोर्ट के नियमों की जिस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है उस पर अंकुश लगाए लेकिन नहीं जिम्मेदारों के कानों में तो जु तक नहीं रेंगती बल्कि नियमों की धज्जियां उड़ाते देख उस रास्ते गुजर जायेंगे लेकिन आह तक नहीं मारेंगे और ठीक दुर्घटना घटित होते ही लीपा पोती का काम शुरू हो जाता है और जिम्मेदार सिर्फ यही कहते फिरेंगे की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी और अंत तक कुछ नहीं होता ये हमारे भटगांव क्षेत्र सहित उच्च अधिकारियों की जिम्मेदारी भरी दाशता आखिर क्यों जिम्मेदार ही नियमों को तुड़वाने में लगे हुए है फिर इंशाफ कौन देगा ? जहा पिछले दिनों ओवर लोड कोल ट्रांसपोर्ट की बेलगाम गाड़ी तेज रफ्तार में चलते हुए मिशन स्कूल के पास बने ब्रेकर को उछाल मारते हुए निकलना चाही लेकिन गाड़ी ब्रेकर पर ही रह गई और गाड़ी से आधा कोयला गिरकर रोड पर बिखर गई ठीक उसी समय मिशन स्कूल की छुट्टी हुई थी बच्चे घर उस रास्ते से जा रहे थे जो बाल बाल बचे लेकिन किसी जिम्मेदार ने सुध लेना जरूरी नहीं समझा
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत कई स्कूल है जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल जरही, मिशन स्कूल (हिंदी) भटगांव, एडी जुबली मेमोरियल स्कूल (इंग्लिश मीडियम) भटगांव, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल जरही, शिशु मंदिर स्कूल जरही सहित कई अन्य स्कूल संचालित है जहा सर्वाधिक संख्या में बच्चे शिक्षा प्राप्त करने जाते है लेकिन रोड पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है की कब क्या हो जाए आखिर है तो छोटे छोटे बच्चे, जहा नो एंट्री लगाने की पहल स्थानीय प्रशासन को करनी चाहिए जिससे हमेशा ही उनके साथ घटना होने का डर बना रहता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है जिसका खामियाजा जरही भटगांव की जनता को भुगतना पड़ सकता है, जबकि कोल ट्रांसपोर्ट के गाड़ियों के चलने पर पुलिस और प्रशासन को बदलाव करना चाहिए ताकि स्कूल टाईम पर कोल ट्रांसपोर्ट के पहियों में ब्रेक लग सके। गौरतलब है कि जरही भटगांव क्षेत्र से भारी वाहन निकलने के कारण पहले सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी हैं। जिसके कारण जरही भटगांव क्षेत्र में बच्चों के स्कूल लगने और छुट्टी टाईम पर नो एंट्री लगना शुरु करना चाहिए।