शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रमेढ़ा में संकुल केंद्र चंद्रमेढ़ा 01 एवं 02 का संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया ।
इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएमडीसी के अध्यक्ष श्रीमती रामबाई पैकरा एवं सदस्यगण, संकुल अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण, सेवानिवृत्त शिक्षक, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक संकुल अन्तर्गत सभी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं नव प्रवेशी बच्चे , एएनएम कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पालकों की उपस्थिति में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर सम्मान किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रमेढ़ा में सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं से विद्यालय में मेरिट में आए तीन तीन विद्यार्थियों का मंच में सम्मान एवं पुरस्कार दिया गया । पूर्व जनपद अध्यक्ष रामबाई पैकरा ने संबोधित करते हुए कहा बच्चे हमारे आने वाले समय के भविष्य है इनको बेहतर शिक्षा देना हम पालको व शिक्षको की जवाबदेही है सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती पैकरा ने सभी नव प्रवेशी बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई दी साथ ही वरिष्ठ नागरिक एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री पारसराम पैकरा जी के द्वारा भी कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में प्रथम श्रेणी में आए सभी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया । अंत में जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण कार्य के उपरांत शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रदीप पैकरा, सरपंच राधेश्याम पैकरा, ननकी राम कंवर, पूर्व शिक्षक विजय सिंह,लिखन राम, सुरेश यादव,केशवर पैकरा,व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ग्रामीण जन के उपस्थिती में कार्यक्रम संपन्न हुआ।