पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/
पिथौरा विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/हाई स्कूल मोहगांव, संकुल केंद्र मोहगांव में 9 जुलाई दिन मंगलवार को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्रमा भोई सरपंच ग्राम पंचायत मोहगांव विशिष्ट अतिथि आशीष प्रधान अध्यक्ष रामचंडी व्यापारी प्रकोष्ठ सांकरा, अविनाश चन्द्र साहू अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ कोलता समाज रायपुर संभाग, विजय बारीक अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति मोहगांव, रोहित प्रधान, बलदेव बारीक, रमेश प्रधान थे और अध्यक्षता जगदीश कुमार प्राचार्य हाई स्कूल मोहगांव ने की। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई और शाला परिवार के द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली, छठवीं और नवमीं के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मिठाई व चॉकलेट खिलाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया, साथ ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री आशीष प्रधान, प्रधान वस्त्रम सांकरा के संचालक के द्वारा प्राथमिक शाला मोहगांव के निर्धन वर्ग के 21 बच्चों को स्कूल बैग निःशुल्क प्रदान किया गया । विशिष्ठ अतिथि श्री अविनाश चन्द्र साहू जी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स सांकरा के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला मोहगांव के निर्धन वर्ग के छात्रों को स्कूल बैग प्रदान करने की घोषणा की गई । इस अवसर पर आशीष प्रधान जी ने कहा कि मोहगांव विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है, इसीलिए यहाँ पर दूर-दूर से बच्चे पढ़ने आ रहे हैं, और बहुत अधिक संख्या में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे चयनित हो रहे हैं । यहाँ का बाल उद्यान और शाला परिसर बहुत अच्छा है । इसके लिए विद्यालय के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान, समस्त शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं । अविनाश चन्द्र साहू ने कहा कि यह विद्यालय किसी भी निजी विद्यालय से श्रेष्ठ है । अध्यक्ष विजय बारीक ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रेरित किया और समिति के सदस्यों के द्वारा विद्यालय को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया । विद्यालय के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान ने जानकारी दी कि इस वर्ष प्राथमिक शाला मोहगांव से नवोदय विद्यालय में 18, सैनिक स्कूल में 1 एकलव्य विद्यालय हेतु 3 सहित कुल 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ है । और वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव में आसपास के लगभग 60 गांव के बच्चे अध्ययन कर रहे हैं । प्राचार्य जगदीश कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अहीर कुमार बरिहा, बी. एस. भोई, हेमन्त कुमार कर, सालिकराम बंजारे, रविलाल प्रधान, श्रीमती कविता बढ़ाई, भोजराज प्रधान, लाल कुमार कुर्रे, अंजय कश्यप संकुल समन्वयक मोहगांव, रत्नाकर प्रधान, प्रह्लाद प्रधान, मोहन साव, लक्ष्मण भोई सहित पालकगण उपस्थित थे।
फोटो