पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/
विकास खण्ड पिथौरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव के तीन विद्यार्थियों का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय महासमुंद के लिए चयन हुआ है। वर्ष 2024 के चयन परीक्षा में शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव के अनुसूचित जनजाति वर्ग के चार बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी थी । जिसमें से तीन बच्चे चयनित होने में सफल रहे। चयनित बच्चों में कु. काव्या बरिहा पिता अहीर कुमार बरिहा, दीपक भोई पिता लक्ष्मण भोई, अंश सिदार पिता पद्मलोचन सिदार हैं। विद्यालय के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु बहुत सारे बच्चों का चयन हो रहा है। इस वर्ष मोहगांव विद्यालय के कुल 21 बच्चों का चयन हुआ है। बच्चों के चयन होने पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के. के. ठाकुर, बी. आर. सी. श्री जगदीश कन्हेर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय बारीक, ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच श्रीमती चंद्रमा टिकेलाल भोई, रोहित प्रधान, प्रणव प्रधान, बलदेव बारीक, रमेश प्रधान, रत्नाकर प्रधान, जगदीश कुमार हाई स्कूल प्राचार्य, रविलाल प्रधान पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक, शिक्षक हेमन्त कुमार कर, गौरीशंकर पण्डा, श्रीमती कविता बढ़ाई, सालिकराम बंजारे, बी आर भोई, अंजय कश्यप संकुल समन्वयक, भोजराज प्रधान प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सहित समस्त ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
फोटो