स्कूली छात्रा की समस्या सुन तत्काल मौके पर पहुचे विद्यायक राम कुमार टोप्पो ग्राम केशला देखे वहां की हालात और जल्द समस्या की समाधान करने की कही बात
सीतापुर के कन्या हाई स्कूल में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्साह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राम कुमार टोप्पो रहे , वही कार्यक्रम के बीच एक स्कूली छात्रा ने खड़े होकर अपने ग्राम केशला के समस्याओं के बारे में बताया और कहा सर हमें स्कूल आने में बहुत कठिनाई होती है गाँव में नाली न होने के कारण पूरा बरसात का पानी रोड में जमा हो जाता है जिस कारण गाँव रोड तलाब का रूप ले लेता है, सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो स्कूली छात्रा कि इस समस्या को गंभीरता से देखते हुए तत्काल स्कूली छात्रा के ग्राम केशला डुरमा के निरीक्षण पर पहुँचे अचानक विधायक को देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और अपनी ग्राम की समस्याओं से विधायक को अवगत कराने लगे, विधायक ने पूरे गाँव का निरीक्षण किया और कहा एक स्कूली बेटी ने मुझे इस ग्राम की समस्याओं से अवगत कराया है बहुत जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा, जिस प्रकार सीतापुर विधायक शिक्षा को महत्व दे रहे, ठीक उसी प्रकार कार्यक्रमों में उपस्थित बच्चों से उनकी ग्राम की समस्याओं को भी जानने की कोशिश करते हैं ।
Related Posts
Add A Comment