महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/1 जुलाई से 31 अगस्त तक स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान की शुरूआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य जून से अगस्त के महीनों के दौरान भारी वर्षा और बढ़े हुए स्वास्थ्य जोखिमों से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए शहरी स्थानीय निकायों की तैयारी को बढ़ाना है। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। शहर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के छात्र-छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तथा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा की मॉनसून के मौसम में स्वच्छता और बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के बीच सहयोगात्मक प्रयास जरुरी है। ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ‘ अभियान के तहत जुलाई के मौसम में स्वच्छता और बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए स्कूल के बच्चों को जानकारी दी गई। इसमें टायर में जमे पानी से होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस बी, टाइफाइड आदि समस्याओं से निपटने के समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वच्छता प्रभारी, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक, स्कूल प्रिंसिपल, अध्यापक आदि मौजूद रहें।
फोटो