दुर्ग, (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यक्रम मलेरिया/डेंगू/फाईलेरिया एवं महामारी नियंत्रण एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के सबंध में 04 जुलाई 2024 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सभागार में खंड विस्तार अधिकारी/प्रभारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, प्रभारी जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक चिकित्सा श्री संदीप ताम्रकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग के मार्गदर्शन में आर.एम.एन.सी.एच. श्रीमती शोभिका गजपाल, जिला महामारी विशेषज्ञ दुर्ग श्रीमती रितीका मसीह एवं डीपीएचएनओ दुर्ग श्रीमती प्रीतिका पवार, दुर्ग द्वारा समस्त खंड विस्तार अधिकारी/प्रभारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।
इसी क्रम में 04 जुलाई 2024 को खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मलेरिया अधिकारी दुर्ग के द्वारा शासकीय एवं निजी स्कूलों के प्राचार्यों को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू/मलेरिया/फाइलेरिया, महामारी नियंत्रण के अंतर्गत उल्टी-दस्त, पीलिया एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरिवन्द कुमार मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी. बंजारे व समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण दो पाली में संपन्न किया गया। प्रथम पाली में शासकीय स्कूलों में प्राचार्य एवं द्वितीय पाली में निजी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।