सीएमओ को एनओसी नही देने ज्ञापन सौंपा/सीएमओ ने कहा परिषद में बिना प्रस्ताव एनओसी देना संभव नही
उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) नगर के भाजपाईयों एवं श्री राम दरबार मंदिर के सदस्यों ने नगर में बार खोलने हेतु दिए गए आवेदन के विरुद्ध एन.ओ.सी. जारी नही करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें प्रमुख रुप से सोनू राजपूत, लक्ष्मीनारायण साहू, सतीश चंद्राकर, हुबलाल चंद्राकर, नरेंद्र साहू, रुपेश पारख़, नीलम गढ़े, विमला कामड़े, शीतल रात्रे शामिल रहे।
ज्ञात हो की उतई के पाटन पुल के पास द्रोणाचार्य स्कूल और राम दरबार मंदिर के सामने स्थित प्रेम परिसर में पहले बार चल रहा था जो की विगत वर्षों से बंद था जिसे पुनः प्रारंभ करने किसी ने आबकारी विभाग से अनुमति प्राप्त कर ली है और एनओसी के लिए नगर पंचायत उतई में आवेदन किया है क्योंकि आबकारी विभाग की अनुमति के बाद भी बिना नगर पंचायत की एनओसी के नगर में बार का संचालन नही किया जा सकता अतः एनओसी हेतु आवेदन किया गया है जिसका नगर के भाजपाइयों एवम श्री राम दरबार मंदिर के सदस्यों ने एनओसी दिए जाने का विरोध करते हुवे मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौप एनआईसी नही देने की मांग की है ।
मुझे एनओसी नही देने के लिए भाजपा और श्री राम दरबार मंदिर के सदस्यों ने लिखित ज्ञापन दिया है ।क्षेत्रीय विधायक जी ने भी एनओसी नही देने के निर्देश दिए है ।वैसे भी यह मेरे अधिकार से बाहर का मामला है क्योंकि जब तक नगर पंचायत की पीआईसी और आमसभा में निर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा प्रस्ताव पास कर एनओसी देने की अनुमति प्रस्तावित नही की जाती मैं एनओसी जारी नही कर सकता.
राजेंद्र नायक मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत उतई