नागरिकों में जागरूकता लाने नपाध्यक्ष ने सब्जी बाजार में किया जुट बैग का वितरण
महासमुंद । ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने शहर के बिन्नी बाई सब्जी बाजार पहुंच ग्राहकों को जूट के बैग वितरित कर नागरिकों से पालीथिन बैग का उपयोग न करने की अपील की। नपाध्य्क्ष श्रीमती महिलांग ने कहा की बिगड़ता पर्यावरण दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है। प्लास्टिक के बैग्स डीकंपोज होने में सैकडों सालों का समय लगता है जिसके कारण ये पर्यावरण के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आए हैं। आज से अभी से हमको प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करना होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने कहा की पर्यावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर में व्यक्तियों, समुदायों और व्यवसायों को कार्रवाई करने और प्लास्टिक बैग पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए एक रिमाइंडर के तौर पर काम करता है। प्लास्टिक की थैलियां प्रदूषण फैलाती हैं, वन्य जीवन को नुकसान पहुंचाती हैं और समय पर डिकम्पोज होने से इको सिस्टम को बड़ा नुकसान होता है। इस दौरान उप अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप चन्द्राकर, जल प्रभारी सिताराम तेलक, यशवंत ठाकुर, उमेश साहू, स्वच्छ भारत मिशन के नीतू प्रधान, नौशाद बक्श, रमा महानंद, आदि शामिल रहें। फोटो