हितग्राहियों ने योजना की प्रशंसा कर पूर्ववर्ती भूपेश सरकार का जताया आभार
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई मितान योजना को वर्तमान की भाजपा सरकार ने भी जारी रखा है। योजना के तहत शहर के नागरिकों द्वारा किए गए आवेदन पश्चात शासन की ओर से जारी विवाह, जन्म, निवास, मृत्यु जैसे आदि प्रमाण पत्रों को मितान हितग्राहियों को घर पहुंचा कर दे रहें है।
बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को जारी प्रमाण पत्रों को मितानों के साथ उनके घर पहुंचकर वितरित किया। इसके लिए हितग्राहियों ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई योजना की प्रशंसा की और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग का आभार व्यक्त किया। प्रमाण पत्र पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। इस पर हितग्राहियों ने कहा कि भूपेश शासन में शुरू की गई यह योजना न सिर्फ प्रशंसानीय बल्कि इससे उनको अब प्रमाण पत्र के लिए लोक सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। उन्हें आवेदन करने के बाद ही तय तिथि में घर पर प्रमाण पत्र मिल जा रहा है। वितरण के दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद यशोदा ध्रुव, श्रीमती माया पाण्डेय, श्रीमती आरती महंती,समीक्षा महंती, नपाध्यक्ष सहयोगी नीरज परोहा और युवा नेता अरिश अनवर व अन्य मौजूद रहें।
फोटो