महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शा.प्राथमिक शाला मुड़मार संकुल केन्द्र उमरदा में शाला प्रवेशोत्सव एवं अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया साथ ही गांव में प्रभातभेरी किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती जयसुधा हेमन्त चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत उमरदा थे |अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री हेमलाल ध्रुव थे विशिष्ट अतिथि श्री अनिल ढ़ीढ़ी संकुल समन्वयक थे कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर फूल अर्पण कर किया गया तत्पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन एवं श्रीफल देकर विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा किया गया | तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा नवप्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर मुँह मीठाकर स्वागत किया गया एवं बच्चों को पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही जीवन की पहली सीढ़ी होती है और हमे शिक्षा ग्रहण करने के लिए नियमित विद्यालय आना पड़ेगा एवं शिक्षा ग्रहण करना पड़ेगा जिससे हम अपने पैर में खड़े हो सके एवं आगे बढ़ सके साथ ही अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया जिसमें माताओ द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल एवं काउंटर कर माध्यम से बच्चों की दक्षता का आंकलन किया गया तत्पश्चात सभी लोगो के लिए नेवता भोज का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संकुल प्रभारी पूनम चन्द्राकर,धरम चन्द्राकर,व्याख्याता दिनेश चन्द्राकर,शिक्षक भुनेश्वर साहू,राधिका ध्रुव, पालकगण संध्या चन्द्राकर,रितु चन्द्राकर,दुर्गा ध्रुव,प्रेमा संवरा,हेमिन ध्रुव,कु.डिकेश्वरी संवरा,दुर्गा ध्रुव,दुखिया यादव,दूरपति ध्रुव रजनी एवं समस्त पालकगण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक श्रीमती सतरूपा चन्द्राकर ने किया |
फोटो